भाजपा विधायक राजेश ठाकुर ने पूर्व यूपीए सरकार के सत्ता पर रहते हुए घोटालों का जिक्र किया तो विपक्ष के सदस्यों ने खड़े होकर जबरदस्त विरोध किया। विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि सदस्य बजट पर चर्चा करें। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार बार-बार विपक्ष के सदस्यों से सीट पर बैठने के लिए कहते रहे, लेकिन नाराज विपक्ष ने वाकआउट कर दिया।
इससे पहले विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए पूर्व सरकार पर निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया। केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार ने किसानों की आर्थिकी मजबूत करने को कई योजनाएं शुरू की हैं। वहीं, सदन की कार्यवाही भी दो बार बढ़ाई गई।
पहले शाम को सात बजे तक और फिर रात नौ बजे तक जारी रही। बजट पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को विस्तार से जवाब देंगे। कांग्रेस विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। सरकार इससे निपटने में विफल रही है। कहा जा रहा है कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा, लेकिन जो पैक कर ले जाएगा, उसका क्या कर सकते हैं।
विधायक अरुण कुमार की विधायक सुखविंद्र सुक्खू का नाम लेकर की गई टिप्पणी से सदन का माहौल गर्मा गया और हंगामा होता रहा। विपक्ष के सदस्यों का कहना था कि जो आरोप लगाए हैं, उसे सिद्ध करें। विधायक ने कहा कि वह तथ्यों पर ही कह रहे हैं। सभापति रमेश धवाला की ओर से व्यवस्था देने के बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी। सभापति ने कहा कि जो सदन में मौजूद नहीं हैं, उनका नाम लेकर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए।
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि किसी भी सदस्य पर आरोप लगाने से पहले संबंधित दस्तावेज सभा पटल पर रखें। बजट पर चर्चा में विधायक नरेंद्र ठाकुर, विनय कुमार, विनोद कुमार, आशीष बुटेल, किशोरी लाल, हीरालाल, पवन नैय्यर, सुंदर सिंह ठाकुर, अर्जुन सिंह, रीता धीमान, रानी कश्यप, सुरेंद्र शौरी, जवाहर ठाकुर, सतपाल रायजादा, विशाल ने हिस्सा लिया।