कोरोना वायरस की दहशत के बीच सेहत विभाग ने पिछले कुछ समय के दौरान विदेशों से लौटे लोगों को ढूंढना शुरू कर दिया है। मैन पॉवर कम होने के कारण विभाग को इसमें मुश्किल आ रही थी। इसलिए अब पुलिस की मदद ली जा रही है।
जिला सेहत विभाग की तरफ से पुलिस को ऐसे सात लोगों के नाम और पते दिए गए हैं, जो कुछ समय पहले विदेश से लौटे हैं। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि अभी लुधियाना में कोरोना को कोई खौफ नहीं है। यहां पर कोई व्यक्ति कोरोना से ग्रसित नहीं पाया गया है। फिर भी हमें एहतियात रखने की जरूरत है। इसलिए जो लोग कुछ समय पहले विदेश गए थे, उन पर नजर रखी जा रही है।