वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की 'नकली टीम' को हराकर इतराए पाक प्रधानमंत्री, फैंस ने कहा- बेवकूफ मत बनाओ

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने भारत की गैर आधिकारिक टीम को हराकर सर्किल कबड्डी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम  कर लिया है. खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने करीबी मुकाबले में भारत को 43-41 के अंतर से मात दी. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान को इस जीत की बधाई दी. मगर बधाई देने के साथ ही वह फैंस के निशाने पर आ गए. फैंस ने कहा कि इस जीत से वे अपनी जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. दरअसल इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय दल सरकार की मजूंरी के बिना ही पाकिस्तान गई थी. यहां तक कि मंत्रालय को भी नहीं पता था कि किसी टूर्नामेंट के लिए कोई भारतीय टीम पाकिस्‍तान गई है.


सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद इसका खुलासा हुआ. पिछले सप्ताह ही खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा था कि किसी भी कबड्डी टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की मजूंरी नहीं दी गई है. भारतीय झंडे और नाम के साथ खेलने वालों के खिलाफ जांच की जाएगी.