ब्रायन लारा के भतीजे ने ठोका तूफानी शतक, कोई आउट नहीं कर सका तो खुद लौटा पैवेलियन!

श्रीलंका के दौरे पर 3 वनडे और 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. सोमवार को श्रीलंका क्रिकेट इलेवन के खिलाफ वनडे प्रैक्टिस मैच में उसके बल्लेबाजों ने जलवा दिखाया. कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 282 रन बनाए. सुनील एंब्रिस, निकोलस पूरन ने 41-41 रनों की पारी खेली, वहीं डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) ने शानदार शतक ठोका.


डैरेन ब्रावो का शानदार शतक





डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) ने महज 88 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया. शतक पूरा करने के बाद ब्रावो ने खुद ही पैवेलियन लौटने का फैसला किया और वो रिटायर्ड आउट हुए. डैरेन ब्रावो के लिए ये पारी बेहद अहम है क्योंकि वो 7 महीने बाद वेस्टइंडीज की वनडे टीम में लौटे हैं. ब्रावो को फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले हेटमायर की जगह मौका मिला है. बता दें डैरेन ब्रावो ब्रायन लारा के भतीजे हैं और उनका बल्लेबाजी स्टाइल उनसे मिलता है. डैरेन ब्रावो तकनीकी तौर पर बेहद मजबूत हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है. ब्रावो ने 8 टेस्ट शतक और 3 वनडे शतक लगाए हैं. ब्रावो के नाम 54 टेस्ट में 3506 रन हैं, वहीं वनडे में उन्होंने 110 मैचों में 2839 रन बनाए हैं.